
मसूरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपुल मेंदोली का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री आर्यन देव उनियाल रहे।

इस अवसर पर हजारों उत्साही युवाओं ने भाग लेकर प्रदेश अध्यक्ष का जोशीला और उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
समारोह का वातावरण देशभक्ति और युवा ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा।

विपुल मैन्दोली ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने प्रदेश एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हम सभी मिलकर माननीय मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मज़बूत करने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक आर्यन देव उनियाल रहे। उनके साथ प्रशांत खरोला, विष्वजीत कुमार सिंह, अभिषेक मौर्य, अमित सिंह राणा, प्रदीप नेगी, मनोज गोनियाल, पंकज सिंह एवं वत्सल रावत जी उपस्थित रहे।
