
उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों के लिए पृथक नीति तैयार करने का किया अनुरोध

देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कृषि तथा ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमालयी राज्यों की कठिन भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों के लिए पृथक नीति तैयार करने का अनुरोध किया।

साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से हाउस ऑफ हिमालयाज को “ग्रामीण से वैश्विक” मिशन के तहत नेशनल चैंपियन और एंकर पार्टनर की मान्यता देने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्टोर खोलने, पंतनगर विश्वविद्यालय में एग्रो टूरिज्म स्कूल की स्थापना और प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण 2.0 के तहत शत-प्रतिशत आवास निर्माण का लक्ष्य आवंटित करने व लखपति दीदी योजना का उत्तराखंड में विस्तार करने का आग्रह किया।
बैठक में मा मुख्यमंत्री जी ने पहाड़ी क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई -I और पीएमजीएसवाई -II के अवशेष कार्यों के लिए समयावधि विस्तार, पीएमजीएसवाई -IV के तहत 600 किमी तथा पीएमजीएसवाई -III के तहत 500 किमी सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य की स्वीकृति, डिजिटल क्रॉप सर्वे और राजस्व अभिलेखागारों के आधुनिकीकरण की स्वीकृति का अनुरोध किया।