
पत्नी का कातिल इरशाद 36 घंटे के भीतर आया हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में
बुग्गावाला क्षेत्र का है मामला, सिर फर्श पर पटकने से हुई थी विवाहिता की मौत
बाइक की चाबी न देने पर पति ने पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या
वारदात कर हत्यारोपी पति मौके से हो गया था फरार, तलाश में जुटी थी पुलिस
मृतका के परिजनों ने आरोपी सहित कुल 10 के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज हत्या का मुकदमा
बुग्गावाला। दिनांक 15.03.2025 को इशरार पुत्र फक्कर निवासी रसूलपुर कला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 की तहरीर पर इरशाद व 09 अन्य के खिलाफ वादी की बहन इशराना को दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट करने व इस मारपीट के कारण उक्त विवाहिता की मृत्यु हो जाने के आरोप में थाना बुग्गावाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनों को सुपुर्द किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वारदात कर मौके से फरार हत्या के मुख्य आरोपी पति एवं अन्य आरोपित की गिरफ्तारी एवं घटना के शीघ्र अनावरण के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की तलाश शुरु की।
सक्रिय मुखबिर तन्त्र की मदद से पुलिस टीम ने दिनांक 17/03/2025 को कुड़कावाला तिराह पर बाहर भागने की फिराक मे खड़े इरशाद को जाल बिछाकर दबोचा लिया।
पकडा गया आरोपित-
इरसाद पुत्र शफक्कत निवासी ग्राम बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
नाम पता मृतका
इशराना पत्नी इरशाद निवासी ग्राम बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक भगवान महर
अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
हे0का0 गोपाल कुमार
कानि0 हरिओम