

जिले में घटित विभिन्न जघन्य अपराधों के अनावरण के लिए किए गए प्रयासो को सराहा
प्रचलित रमजान एवं आगामी होली व ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गई परिचर्चा
कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को चेताया, लॉ एण्ड ऑर्डर में आयी दिक्कत तो कड़ी कार्यवाही के लिए रहें तैयार
आगामी चारधाम यात्राओं की तैयारी पर भी कप्तान का फोकस, पूर्व तैयारियों को बताया जरुरी
साईबर सेल हरिद्वार के कार्यों पर जताई संतुष्टि, और बेहतर रिस्पांस के लिए प्रभारी को दिए निर्देश
मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों पर की जा रही कार्यवाही को लेकर कुछ कोतवालों को मिली शाबाशी, कुछ को लगी फटकार
सीएम हेल्पलाइन एवं शिकायत प्रकोष्ठ से संबंधित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर शिकायतों का समय रहते निस्तारण के दिए निर्देश
समस्त एफएसओ को आग लगने की घटनाओं में रिस्पांस टाइम चैक करने एवं उसमें आवश्यक सुधार के दिए निर्देश
हरिद्वार। जनपद पुलिस मुख्यालय हरिद्वार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में माह फरवरी की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
सैनिक सम्मेलन उपरांत शुरु की गई अपराध गोष्ठी में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरौला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स एवं समस्त थाना प्रभारियों की मौजूदगी में विभिन्न अपराध शीर्षकों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
अपराध गोष्ठी के बिन्दु
सभी प्रभारी सुनिश्चित करें कि प्रचलित रमजान एवं आगामी त्योहारों (होली, ईद) के दौरान कोई भी शरारती तत्व क्षेत्र की शांति को भंग न करे। ऐसा कोई तत्व प्रकाश में आने पर कड़ी कार्यवाही की जाए इसमें गश्त विकेट को नियमित क्षेत्र में भेजें कर्मियों की जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिएl
संवेदनशील क्षेत्रों में थानावार सर्किल ऑफिसर्स के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से आपेक्षित सहयोग मांगते हुए सामंजस्य स्थापित किया जाए।
सभी थाना प्रभारी स्पष्ट शब्दों में ये समझ लें कि होली एवं रमजान पर लॉ एण्ड ऑर्डर से रिलेटेड कोई भी दिक्कत होने पर आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी रहेगी।
एसपी ट्रैफिक आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सीओ ट्रैफिक एवं अन्य ऑफिसर्स के साथ ट्रैफिक प्लान को समय से तैयार कर लें।
चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर होर्डिग्स स्थापित कर उक्त होर्डिंग्स में यात्रा मार्ग में पड़ने वाले स्थानों की दिशा-दूरी इत्यादि की जानकारी अंकित की जाए।
यात्राकाल में यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने पर वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर पार्किंग स्थानों का समय से चयन किया जाए तथा उक्त स्थानों को समय से तैयार कर लिया जाए उस पार्किंग में खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े ।
एएचटीयू टीम भिक्षावृत्ति, बालश्रम, कुड़ा बिनने, गुब्बारे बेचने जैसे कार्यों में लिप्त बच्चों के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति को सफल बनाने के लिए और अधिक कसरत करते हुए अन्य विभागों से सामंजस्य स्थापित करें।
पुलिस कार्यालय आने वाले पीड़ितों के शिकायती प्रार्थनापत्रों पर बिना किसी प्रकार की शिथिलता दिखाए 15 दिन के भीतर की गई कार्यवाही का विवरण संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मेरे कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
सीएम हेल्पलाइन व शिकायत प्रकोष्ठ सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सभी गंभीरता से लें। थानाध्यक्ष प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की साप्ताहित समीक्षा कर तेजी से प्रार्थना पत्रों का स्पष्ट निस्तारण पर फोकस करें।
वाहन दुर्घटना संबंधी मुकदमों में विवेचक एम.ए.सी.टी, आई-रेड व सोलेशियम स्कीम से संबंधित कार्यवाही की मॉनिटरिंग सभी थानाध्यक्ष स्वयं करें।
गैंगस्टर्स की संपत्ति के जब्तिकरण में सुस्ती दिख रही है। सर्किल ऑफिसर्स खुद उक्त मामलों का पर्यवेक्षण करें।
गर्मी का मौसम आने से पहले ही जनपद के सभी फायर स्टेशन एक्टिव मोड पर आ जाएं। आग लगने की घटनाओं में जान माल की रक्षा के लिए रिस्पांस टाइम बेहद महत्वपूर्ण होता है। सभी एफएसओ रिस्पांस टाइम चैक करने के साथ ही उसमें और सुधार के लिए अभी से प्रयास करें।
भा.द.वि./बीएनएसएस के तहत दर्ज मुकदमों में विवेचक पारदर्शी विवेचना अमल में लाएं।
क्षेत्राधिकारी थानों में ओआर लेते हुए लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। कुछ विवेचना काफी लंबी चल रही है 15 दिन के भीतर का निस्तारण चाहिए संबंधित एसपी इंश्योर कर लेंगे l