
अज्ञात आरोपित ने दिया था वारदात को अंजाम, लूटी थी बाइक, मोबाइल और नगदी
सहारनपुर निवासी युवक को तमंचा दिखाकर की थी लूट की घटना
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान किया बरामद
त्वरित मदद पर पीड़ित सहित आमजन ने भी जताया हरिद्वार पुलिस का आभार
पेशेवर अपराधी खुली तौर पर ये बात अपने मन में बैठा लें कि हरिद्वार पुलिस किसी भी सूरत में बख़्शीश नही करेगी: एसएसपी
रुड़की। दिनाँक 11.03.2025 को वादी मुकदमा अभिषेक पुत्र टेकराम निवासी सहारनपुर के द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनाँक 09.03.2025 को अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन वन प्लस व 4000 रूपये नगद व 1001 रूपये यूपीआई के माध्यम से तमंचे के बल पर लूटकर ले गये जिस पर कोतवाली रूडकी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अभियोग का अनावरण हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुये वादी मुकदमा के साथ लूट पाट करने वाले 04 आरोपियों को सोनाली पार्क बीट वाली नहर पटरी गुमटी के पास से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल, घडी, ₹1700/- रूपये व एक तमंचा बरामद किया।
विवरण आरोपित
अमन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
विकास पुत्र नरेश निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
कालूराम पुत्र योगेश राम निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
आशुतोष उर्फ आशु पुत्र मेनपाल निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
बरामदगी-
स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल
वन प्लस मोबाइल
एक घडी बीट एक्सपी कम्पनी
नगदी 1700 रूपये
अदद अवैध तमंचा
पुलिस टीम-
व0उ0नि0 विनोद थपलियाल
उ0नि0 विपिन कुमार
हे0का0 मनमोहन भण्डारी
हे0का0 नूर हसन
का0 विरेन्द्र
का0 प्रदीप डंगवाल