
होली में हुड़दंग करने और अमर्यादित आचरण करने वालों को साफ संदेश, शांति व्यवस्था भंग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत सभी जनपद, प्रदेश वासियों को रंगो के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनांए देने के साथ ही होली को प्रेम पूर्वक, हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आग्रह किया गया है साथ ही इस दौरान किसी भी प्रकार के हुड़दंग और अमर्यादित आचरण करने वालों को भी कड़ा संदेश देने के साथ मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी है। इस दौरान सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने, होली में नशे का सेवन न करने, शराब पीकर हुड़दंग न मचाने, बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के न चलने के साथ साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया है।
हुड़दंग कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों की सूचना डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में अवश्य दें।